Dehradun : देहरादून में छपे एक विज्ञापन से पूरे गढ़वाल में उबाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में छपे एक विज्ञापन से पूरे गढ़वाल में उबाल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SOCIAL MEDIA

देहरादून में छपे एक विज्ञापन ने पूरे गढ़वाल में उबाल और बबाल दोनों मचा दिए हैं। जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। हालांकि विज्ञापन नौकरी से सम्बंधित है। जिसमें ऑफिस के दफ्तर की साफ सफाई और चाय पिलाने वाले की खोज की जा रही है।

अब आप सोच रहे होंगे की इसमें उबाल और बबाल मचाने जैसा क्या है ? अब नजर डालते हैं उस विज्ञापन पर जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

SOCIAL MEDIA

अगर आप गढ़वाली हैं तो आपको भी इस विज्ञापन को देख गुस्सा जरूर आया होगा। विज्ञापन है तो नौकरी के लिए लेकिन इस विज्ञापन पर लिखा हुआ है आवश्यकता है एक गढ़वाली लड़के की जो ऑफिस की साफ सफाई व चाय पानी आदि। यह विज्ञापन देहरादून से ही प्रकाशित हुआ है।

विज्ञापन से मचा बवाल

विज्ञापन के पोस्ट होते ही यह आग की तरह वायरल होने लगा। जिसके बाद से लोगों ने इस विज्ञापन को देख अलग अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इस विज्ञापन का उत्तराखंड के लोगों ने खूब विरोध किया। कई सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया। एक यूजर ने कमेंट कर कहा की दुर्भाग्य है हमारे उत्तराखंड वासियों का जो अपनी ही जमीन पर अपने लिए रोजगार पैदा नहीं कर पा रहे हैं , एक यूजर लिखता है स्वरोजगार ही एकमात्र विकल्प बचता है तो कुछ यूजरस ने इसे दुखद बताया और इसका विरोध किया।

विज्ञापन का कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने किया विरोध

विज्ञापन पर कई राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने इस विज्ञापन को शेयर कर इसका विरोध किया है। गरिमा दसौनी लिखती है what the hell, इतनी जुर्रत, पहाड़ियों अभी भी तुम्हारी भुजाएं ना फड़की खून ना खोला तो वह पानी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।