Entertainment : World Cup 2023 के फाइनल मैच में Dua Lipa करेंगी परफॉर्म! शुभमन गिल के साथ सिंगर की वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

World Cup 2023 के फाइनल मैच में Dua Lipa करेंगी परफॉर्म! शुभमन गिल के साथ सिंगर की वीडियो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Dua Lipa Perform World Cup 2023 Closing Ceremony

Dua Lipa Perform World Cup 2023 Closing Ceremony: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

World Cup 2023 के फाइनल में Dua Lipa करेंगी परफॉर्म?

इस मैच से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ऐसे में हॉलीवुड की फेमस सिंगर दुआ लीपा(Dua Lipa )भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है। खबरों की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे फिनाले में सिंगर दुआ लीपा अपनी आवाज़ से लोगों का मनोरंजन करती नज़र आएंगी । हालांकि इस खबर पर अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

इंटरनेट पर दुआ लीपा का ये वीडियो वायरल

19 नवंबर को फाइनल मुकाबला लोगों को देखने को मिलेगा। फाइनल के लिए खास इंतज़ाम किए जा रहे है। इसी बीच सिंगर दुआ लीपा (Dua Lipa) का किक्रेटर शुभमन गिल और केएल राहुल के साथ एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Star Sports ने पोस्ट किया है।


वीडियो में गिल सिंगर से सवाल पूछते है की वो विश्व कप की सेरेमनी में कौन से गाने पर परफॉर्म करेंगी । इसका जवाब देते हुए सिंगर कहती हैं की ‘फिजिकल’ गाना। बता दें की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए (बीसीसीआई) ने सिंगर के परफॉर्म करने की पुष्टि नहीं की है।

कौन हैं दुआ लीपा?

अल्बीनिया की मशहूर सिंगर दुआ लीपा हॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। 28 साल की दुआ दुनिया भर में फेमस है। जिसके कारण अगर वो वर्ल्ड कप में परफॉर्म करेगी तो वो काफी मोती रकम मांग सकती है। एक परफॉरमेंस के दुआ 5 से 6 करोड़ चार्ज करती हैं। साल 2014 में a करियर की शुरुआत करने वाली सिंगर ने अपने करियर में कई सारे सुपरहिट गाने दिए है।

Share This Article