Uttarakhand Weather Update : बारिश और बर्फबारी न होने से सता रही सूखी ठंड, इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बारिश और बर्फबारी न होने से सता रही सूखी ठंड, इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
mausam update

बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से प्रदेशभर में सूखी ठंड अब लोगों को सताने लगी है। सोमवार को भी मैदानी इलाकों में भी सुबह की शुरुआत कोहर के साथ हुई। जबकि पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने से खून जमा देने वाली ठंड का अहसास हुआ।

इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उधम सिंह नगर के लिए कोहरा चने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में पला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी।

17 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार यानी की 17 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

इन जिलों में नहीं हुए धूप के दर्शन

हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अधिकांश क्षेत्रों में धूप के दर्शन नहीं हुए। कोहरा छाए रहने की वजह से जनजीवन बेहाल है। जिस वजह से तापमान भी लुढ़का हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। वहीं रविवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।