बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री और उनके ड्राइवर पर देर रात बुजुर्ग महिला पर गाड़ी चढाने और परिवार के सदस्यों क्र साथ मारपीट का आरोप लगा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो तेज़ी से फ़ैल रही है। जहां रवीना टंडन को भीड़ ने घेर रखा है।
नशे में Raveena Tandon पर लगा मारपीट का आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि शनिवार की रात रवीना नशे की हालत में थी। जहां नशे में उन्होंने उनकी मां से हाथापाई की। ये घटना बांद्रा स्थित रिजवी लॉ कॉलेज के पास हुई थी। पीड़ित परिवार की माने तो पहले उनकी मां पर रवीना के ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ाई। जिसके बाद उनकी मां और भांजी के साथ मारपीट की गई।
पीड़ित परिवार का फटा सिर
बता दें की पीड़ित परिवार का आरोप है की रवीना नशे की हालत में गाड़ी से बाहर आई। जिसके बाद अभिनेत्री ने उनकी मां को मारा। मारपीट में उनकी मां और भांजी का सिर फट गया
सोशल मीडिया पर Raveena Tandon की Viral Video
ऐसे में सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो तेज़ी से वायरल हो गई। पीड़ित पक्ष की माने तो उन्होंने बताया की अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन करने गए पर वहां किसी ने उनकी नहीं सुनी। बता दें की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की रवीना भीड़ को हटाती हुई नज़र आ रही है। रवीना कहती है की प्लीज मेरे ड्राइवर को टच मत कीजिए। पीछे हटिए। इसी बीच लड़की कहती है मेरी नाक से खून आ रहा है। आपके ड्राइवर ने मुझे असाल्ट किया है।
पुलिस ने कहा ये?
खबरों की माने तो पुलिस ने बताया की ये हादसा शनिवार की रात कार्टर रोड पर रिज्वी कॉलेज के पास हुआ था। एक परिवार को अभिनेत्री की कार के द्वारा हिट किया गया। जिसमें परिवार के तीन लोग मां, बेटी और भांजीको सर और नाक पाए चोट आई है।