Pithoragarh : पिकअप वाहन में आठ मवेशियों को ठूंस कर ले जा रहा था चालक, पुलिस ने सिखाया सबक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिकअप वाहन में आठ मवेशियों को ठूंस कर ले जा रहा था चालक, पुलिस ने सिखाया सबक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
पिकअप वाहन में आठ मवेशियों को ठूंस कर ले जा रहा था चालक, पुलिस ने सिखाया सबक

पिथौरागढ़ से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. बीती रात चालक आठ भैंसों को पिकअप वाहन में ठूस कर ले जा रहा था. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मवेशियों को ठूंस कर ले जा रहा था चालक

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को थाना बेरीनाग पुलिस ने एक पिकअप वाहन में 8 भैंसों को बड़ी क्रूरता ओर बेदर्दी से ठूंस कर ले जाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत काण्डे किरौली के पास रोड पर टहलते हुए दो व्यक्ति ने इसकी शिकायत की थी.

पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को अरेस्ट

शिकायतकर्ता ने बताया कि एक पिकअप वाहन में आठ छोटी-बड़ी भैसों पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूस कर ले जाया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पशुओं को क्रूरता से वाहन में ठूसा हुआ था. पुलिस ने मौके से रहमान पुत्र अब्दुल सईद निवासी बेरीनाग और अनस पुत्र अजीम निवासी रामपुर को अरेस्ट कर लिया है.

आरोपियों को किया जाएगा अदालत में पेश

थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता का मामला है. जिस पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला अदालत में पेश किया जाएगा. पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।