National : चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, कंडेक्टर ने बचाई यात्रियों की जान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत, कंडेक्टर ने बचाई यात्रियों की जान

Renu Upreti
2 Min Read
Driver suffered heart attack in moving bus, died

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। यहां 40 वर्षीय बीएमटीसी के बस ड्राइवर की गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है, जब यह बस नेलमंगला से दासपुर जा रही थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बस में लगे कैमरे में दिखाई दे रहा है कि बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया। नियंत्रण खोने के कारण बस ने एक अन्य BMTC वाहन को टक्कर मार दी। इस बीच, कंडक्टर ने बस को नियंत्रित किया और सड़क पर कई लोगों की जान बच गई।

हासन का रहने वाला था मृतक चालक

बता दें कि मृतक चालक हासन का रहने वाले किरण कुमार (40) है। बुधवार को बेंगलुरु के दसानपुर डिपो की बस चलाते समय उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। ड्राइवर किरण कुमार ने तुरंत बस को सड़क किनारे छोड़ दिया।

पिछले 6 साल से चला रहे थे गाड़ी

किरण कुमार पिछले 6 साल से ड्राइवर के रुप में काम कर रहा था। दिल का दौरा पड़ने के बाद कंडक्टर ओबलेश की मदद से ड्राइवर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन किरण कुमार को बचाया नहीं जा सका। इस मामले में नेलमंगला टाउन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।  अधिकारियों के अनुसार, वरिष्ठ बीएमटीसी अधिकारियों ने भी कुमार के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सहायता और मुआवजा दिया।

Share This Article