National : दिन दहाड़े चोरी, ड्राइवर और कंडक्टर खा रहे थे खाना, चोरों ने चुरा ली रोडवेज बस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिन दहाड़े चोरी, ड्राइवर और कंडक्टर खा रहे थे खाना, चोरों ने चुरा ली रोडवेज बस

Renu Upreti
2 Min Read
Driver and conductor were eating food, thieves stole roadways bus

पंजाब के फिरोजपुर जिले से चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो दिन दहाड़े चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। फिरोजपुर में चोरों ने पंजाब रोडवेज की एक बस को ही चुरा लिया। जिससे पुलिस में भी हड़कंप मच गया।

चोर गिरफ्तार कर बस हुई बरामद

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और बस को भी बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस को खड़ी करके ड्राइवर और कंडक्टर एक ढाबे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान रोडवेज की बस चोरी कर ली गई। खाना खाने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर जब वापस आए तो बस नहीं दिखी। जिसके बाद उन्होनें आसपास भी बस को ढूंढा लेकिन बस नहीं दिखाई दी इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चोर से पुलिस कर रही पूछताछ

इस मामले में डीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि फरीदकोट डिपो की पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर गोलू मोड़ पर खाना खाने के लिए रूके थे। इसी दौरान चोर सरकारी बस चुराकर भाग गए जिसके बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने बस भी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।  

Share This Article