Uttarkashi : अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू, पांच मीटर तक नहीं आएगी कोई बाधा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू, पांच मीटर तक नहीं आएगी कोई बाधा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
rescue

अमेरिकन ऑगर मशीन से एक बार फिर ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। बात दें आज मशीन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके चलते कुछ समय के लिए रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। जिसे अब शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आज रात तक सभी श्रमिक आजाद हो जाएंगे।

पांच मीटर तक नहीं आएगी कोई बाधा

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने बताया कि, “जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके, यह पता लगाया गया है कि हमारे रास्ते में अगले पांच मीटर तक कोई बाधा नहीं है।

यदि कोई बाधा हो, तो उसका पता लगाने के लिए इस महीन का इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल पांच मीटर तक ड्रिलिंग में कोई समस्या नहीं आएगी ।

सीएम ने लिया बचाव अभियान का जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचाव अभियान का अंतिम चरण तेज गति और पूरी सावधानी के साथ चलाया जाना चाहिए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।