Big News : उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली खबर : आंगन में लेटी युवती को जबड़े में दबाकर ले गया गुलदार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से दिल दहला देने वाली खबर : आंगन में लेटी युवती को जबड़े में दबाकर ले गया गुलदार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
leopard

ayodhaya ram mandir

टिहरी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर तो जारी है ही साथ ही गुलदार का आतंक भी जारी है। अब तक गुलदार कई मासूमों को अपना निवाला बना चुका है। कई गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं।  कई खेलते खिलखिलाते बच्चों को गुलदार उठा ले गया। किसी का धड़ कहीं और मिला तो शरीर का निचला हिस्सा कहीं और मिला। वहीं ऐसा ही खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जी हां, ताजा मामला टिहरी जिले के कीर्तिनगर से सामने आया है जहां शुक्रवार रात घर के आंगन में सो रही युवती को गुलदार उठा कर ले गया और युवती को अपना निवाला बना डाला। युवती की मौत हो गई। इस हादसे से लोगों में दहशत है। जानकारी मिली है कि टिहरी कीर्तिनगर के मलेथा पेट्रोल पंप के सामने घर में तीन बहनें रहती हैं। जिनके पिता गुजर गए। जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे दुर्गा आंगन में लेटी थी और उसकी दो बहनें अंदर कमरे में थीं। तभी अचानक गुलदार वहां पहुंचा और दुर्गा को जबड़े में दबाकर ले गया। शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे देखा की गुलदार दुर्गा को उठा ले गया।

वहीं शोर मचाने पर गुलदार दुर्गा के शव को खेत में छोड़ कर चला गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा औऱ मोर्चरी में रखवाया गया है। इलाकाई लोग अब गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर रहें हैं। लोगों का आरोप है कि रात में निकलते समय हमेशा गुलदार का भय बना रहता है।

Share This Article