Big News : केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाली HRD मिनिस्टर की कुर्सी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने संभाली HRD मिनिस्टर की कुर्सी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : उत्तराखंड सहित देशभर में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले जिससे एक बाऱ फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई औऱ पीएम फिर से एक बार नरेंद्र मोदी बनें. वहीं उत्तराखंड में पाचों सीटों पर भाजपा ने ही कब्जा किया. बीते दिन 30 मई को हुए शपथ ग्रहण से पहले कई सांसदों को फोन कर पीएमओ कार्यालय ने बुलाया जिसमें हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल को भी बुलावा आया औऱ उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया जिससे वो अब केंद्रीय मंत्री बन गए है. आपको बता दें इससे पहले अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को कप़ड़ा मंत्री बनाया गया था.

डॉ. निशंक पोखरियाल ने संभाली एचआरडी मिनिस्टर की कुर्सी 

वहीं बीते दिन पीएम मोदी सहित सभी 57 सांसदों ने शपथ ली औऱ आज मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया. जिसमें डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. आपको बता दें हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल को एचआरडी यानी की मानव संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके बाद निशंक पोखरियाल ने एचआरडी मिनिस्टर की कुर्सी संभाली.

निशंक को अहम मंत्रालय औऱ जिम्मेदारी देने पर उत्तराखंड में सीएम समेत भाजपा के मंत्री-विधायकों औऱ कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सीएम समेत अन्यों ने रमेश पोखरियाल निशंक को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी.

आपको बता दें कि अमित शाह को गृह मंत्रालय जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय दिया गया है। पिछली सरकार में राजनाथ गृह मंत्री थे। इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है।

Share This Article