Highlight : पद्म श्री से सम्मानित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पद्म श्री से सम्मानित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
corona cases in india

corona cases in india

उत्तराखंड समेत देशभर में कोरोना का कहर जारी है। इस कोरोनावायरस ने अब तक कई लोगों की जान ले ली वही मौतों का आंकड़ा अभी भी बढ़ता जा रहा है हालांकि मामले कम आ रहे हैं। वहीं देश के लिए एक और बुरी खबर है।जी हां बता दें कि पद्म श्री से सम्मानित एंव भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल का कोरोना वायरस से निधन हो गया। अग्रवाल के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी गई। वह 62 वर्ष के थे।

ट्वीट कर जानकारी दी ग ई है कि “हमें यह सूचित करते हुये अत्यधिक दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय डॉ केके अग्रवाल का कोविड-19 से लंबी लड़ाई के बाद नयी दिल्ली में 17 मई की रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया। अग्रवाल यहां एम्स में भर्ती थे और पिछले कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बयान में कहा गया कि पद्म श्री से सम्मानित

Share This Article