Highlight : उत्तराखंड से बड़ी खबर : दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दिनदहाड़े दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Double murder in rudrapur

Double murder in rudrapur

इस वक्त की बड़ी खबर उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से है जहां दिनदहाड़े दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए हैं सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंचे और वहां तैनात कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ शहर भर में पुलिस चेकिंग कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अजित सिंह निवासी मलसी लंका की प्रीतनगर में जमीन है। खेत की मेड़ को लेकर उनका पड़ोसी से विवाद चल रहा था। आज अजित के बेटे गुरु कीर्तन सिंह और गुरु पेच सिंह खेत में धान की रोपाई की तैयारी कर रहे थे। तभी कुछ लोगों वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों भाइयों की गोली मार दी। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी ममता वोहरा और सीओ रुद्रपुर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए के थानों से भी फोर्स बुलाई गई है।

Share This Article