Big News : बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Yogita Bisht
2 Min Read
BADRINATH बद्रीनाथ धाम

दशहरे के पावन पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना के बाद आज कपाट बंद होने की तिथि और समय की घोषणा कर दी गई है।

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख का हुआ ऐलान

बदरीनाथ धाम के कपाट नवंबर को 17 नवंबर रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद होंगे। आज 12 अक्टूबर को श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गई।

योग-ध्यान बद्री में शीतकाल में दर्शन देंगे भगवान

शीतकाल के दौरान जब बदरीशपुरी में जमकर बर्फबारी होती है और यहां बर्फ की मोटी चादर बिछी रहती है। शीतकाल के लिए बद्रीनाथ के कपाट बंद होने के बाद भगवान बद्रीनारायण योग-ध्यान बद्री में दर्शन देते हैं। बता दें कि योग-ध्यान बद्री पंच बद्री में से एक है। ऐसा कहा जात है कि चमोली जिले में समुद्रतल से 1920 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर की स्थापना पांडवों के पिता राजा पांडु ने की थी।

इस साल 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे बद्रीनाथ

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे। सरकार और मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है। अभी तक 11 लाख से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जबकि साढ़े 13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम दर्शन किए।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।