Almora : चलते पिकअप वाहन का दरवाजा खुलते ही बाहर छिटके मां- बेटे, टायर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चलते पिकअप वाहन का दरवाजा खुलते ही बाहर छिटके मां- बेटे, टायर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DEAD BODY (1) उत्तरांचल विवि के छात्र ने पीजी में लगाई फांसी

अल्मोड़ा में बीते मंगलवार को लमगड़ा में दर्दनाक हादसा हो गया। पिकअप वाहन के नीचे दबकर एक महिला और उसके पांच साले के बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला अपने बेटे को लेकर पिकअप वाहन में सवार होकर अपने मायके जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया।

पिकअप वाहन के नीचे दबकर मां-बेटे की मौत

हादसा मंगलवार शाम का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गीता अपने पांच साल के बेटे और बड़ी बहन कविता निवासी दुर्गानगर के साथ अपने मायके जा रही थी। इस दौरान लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे दब गए।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोसित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे को लेकर लमगड़ा के थानाध्यक्ष राहुल राठी का कहना है कि वाहन का दरवाजा कैसे खुला इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।