Dehradun : दून की लड़कियों की बनाता था फर्जी ID, शॉपिंग कराता था, ब्लैकमेल करके करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून की लड़कियों की बनाता था फर्जी ID, शॉपिंग कराता था, ब्लैकमेल करके करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
RAPE

rape

देहरादून : सोशल मीडिया ने जहां हमे फायदा पहुंचाया तो वहीं नुकसान भी पहुंचाया। अपराध रोकने के लिए जहां सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है तो वहीं सोशल मीडिया के जरिए अपराध के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी भी हुई है फिर चाहे ठगी हो या लड़कियों और युवाओं को जाल में फंसाना और ब्लैकमेल करना।

जी हां ऐसा ही मामला देहरादून के शहर कोतवाली से सामने आया है जहां पुलिस ने एक ऐसे आऱोपी को गिरफ्तार किया है जो की दून में लड़कियों के नाम से अलग-अलग फर्जी आइडी बनाकर नजदीकियां बढ़ाता था और फिर होटलों में बुलाकार दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं वो उनकी अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल भी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपित अब तक कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है।

दून शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर केसी भट्ट ने बताया कि कांवली रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी नाबालिग बेटी की इंस्टाग्राम पर आइडी है। आरोपित अब्दुल कलाम निवासी सिंघनीवाला, सहसपुर ने सिमरन नाम से अपनी फर्जी आइडी बनाकर उनकी बेटी के साथ दोस्ती की और फिर उसकी अश्लील फोटो ले ली। इसके बाद आरोपित ने उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर सेलाकुई और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। और किसी को बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित अब्दुल कलाम और ऋषिकेश स्थित गेस्ट हाउस के मालिक के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को आरोपित अब्दुल कलाम को सहारनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर लड़कियों से बात करता है। जो लड़की उसके जाल में फंस जाती, उसे अलग-अलग जगह बुलाता और उसके लिए खरीदारी करता था। लड़कियां जब पूरी तरह से उसके जाल में फंस जाती थी तब वो सेलाकुई और ऋषिकेश में अपने दोस्त के गेस्ट हाउस में लेकर जाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था।

जानकारी मिली है कि आरोपित अब तक चार-पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है। इस काम में आरोपित का साथ देने वाले गेस्ट हाउस संचालक की तलाश की जा रही है.

Share This Article