Dehradun : दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने पुलिस को दी 200 PPE किट, पुलिस बोली थैंक्यू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने पुलिस को दी 200 PPE किट, पुलिस बोली थैंक्यू

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandदेहरादून : कोरोना से जंग के लिए दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने उत्तराखण्ड पुलिस को 200 पीपीई किट दी हैं. इससे पुलिस को कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिलेगी. समीर ढ़ीगरा और आलोक गोयल- प्रतिनिधि दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने पुलिस मुख्यालय में अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट कर उन्हें पुलिस कर्मियों के लिए 200 PPE किट प्रदान की। इस अवसर पर अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड और पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार मौजूद रहे।

इससे पूर्व भी सोसाईटी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को 6 हजार लीटर हैण्ड सैनिटाईजर और 20 हजार सर्जिकल मास्क प्रदान किये गये हैं। DGP अनिल के रतूड़ी कोविड-19 वायरस के खिलाफ जंग में उत्तराखण्ड पुिलस को मदद देनें और सुरक्षा पर्द्दन करने की लिए दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी का आभार जताया।

Share This Article