Dehradun : अब ट्रैफिक जाम में फंसिए तो मिलाइए ये हेल्पलाइन नंबर, पुलिस करेगी आपकी मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब ट्रैफिक जाम में फंसिए तो मिलाइए ये हेल्पलाइन नंबर, पुलिस करेगी आपकी मदद

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
doon police helpline traffic jam
देहरादून। शहर में ट्रैफिक की मूवमेंट को सुधारने में लगे नवांगतुक एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने अब एक नया प्रयोग शुरु किया है। ट्रैफिक जाम से लड़ने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इनमें से एक व्हाट्सअप नंबर है जबकि एक लैंडलाइन नंबर है। ट्रैफिक जाम की स्थिती में इन नंबरों पर संदेश दिया जा सकता है। पुलिस का दावा है कि इन नंबरों पर मिली ट्रैफिक जाम की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लिया जाएगा।
नए एसएसपी ट्रैफिक प्लान को लेकर कुछ खासे ही सक्रिय लग रहें हैं। एसएसपी ने अपने मातहत पुलिसकर्मियों को भी नींद से झकझोर दिया है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित फ्लाईओवर में हुई दुर्घटनाओं व उनके कारणों की आख्या व थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने हेतु किए जाने वाले उपायों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
इन #हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क – 9997233033, 0135 – 2716209
Share This Article