Dehradun : अपराधियों के लिए दून पुलिस बिछा रही जाल, ऑपरेशन थर्ड ऑई से बचना होगा मुश्किल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अपराधियों के लिए दून पुलिस बिछा रही जाल, ऑपरेशन थर्ड ऑई से बचना होगा मुश्किल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
'Operation Third Eye'

'Operation Third Eye'

 

देहरादून : राजधानी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए देहरादून पुलिस नए-नए तरीके अपना कर बदमाशों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. अब दून पुलिस ‘ऑपरेशन थर्ड ऑई’ के नाम से विशेष अभियान शुरू करने जा रही है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर, वहां हाईटेक नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इतना ही नहीं जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां दूर-दूर तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं. अब सभी थाना प्रभारियों को टास्क दिया जाएगा कि वह क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करें. इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा.

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने ‘ऑपरेशन थर्ड आई’ अभियान के लिए जनपद के सभी पुलिस प्रभारियों को 15 दिनों का समय दिया है. इस दौरान इस बात का प्रयास किया जाएगा कि जनपद का ऐसा कोई संवेदनशील इलाका न छूटे जहां सीसीटीवी कैमरे लगाना रह जाए. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध की रोकथाम के साथ-साथ घटना करने वाले बदमाशों के अंदर खौफ पैदा करना है.

Share This Article