Big News : दून पुलिस को बड़ी सफलता, इस मामले में झारखंड, दिल्ली और बंगाल से गिरफ्तारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून पुलिस को बड़ी सफलता, इस मामले में झारखंड, दिल्ली और बंगाल से गिरफ्तारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Arun mohan joshi

Arun mohan joshiदेहरादून: पिछले दिनों रायपुर की टीना के खाते से 4 लाख 45 हजार रुपये की ठगी हो गई थी। पुलिस ने इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड, दिल्ली और बंगाल में छापेमारी की। इस दौरान को बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले का खुलासा कर दिया है।

गिरफ्तारी के बाद ठगों ने कई बातों का खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि तीनों ऑर्गनाइज तरीके से घटनाओं को अंजाम देते थे। दूसरे की आईडी के सिम का उपयोग किया जाता था। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने आज इस मामले का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता टीना गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीना गुप्ता के खाते से चार लाख 45 हजार रुपए साइबर ठगों ने उड़ा दिए थे।

एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर देहरादून से गई विशेष टीम ने झारखंड, बंगाल, दिल्ली और अन्य राज्यों में संयुक्त रूप से कार्रवाई की और इन आरोपियों की गिरफ्तारी की। आरोपी शरीद अंसारी, तनवीर आलम और तबुवत अंसारी की गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article