Big News : दून अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां, मरीज परेशान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दून अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां, मरीज परेशान

Yogita Bisht
2 Min Read
दून अस्पताल (1)

देहरादून के जिला अस्पताल में डॉक्टर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्ची पर बाहर की दवाइ लिखे होने के कारण मरीजों मजबूरन महंगे रेट पर दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं।

दून अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत कई बार अपने बयानों में कहते हैं की कोई भी सरकारी अस्पताल का डॉक्टर बाहर की दवाइयां नहीं लिखेगा मगर देहरादून के जिला अस्पताल में इसके उलट मामला देखने को मिल रहा है। जहां दून अस्पताल के डॉक्टर मरीज को बाहर की दवाइयां लिखते हैं।

dehradun

बाहर की दवाइयां लिखने के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दून अस्पताल में कम कीमत पर अपना ईलाज करवाने आए मरीज़ों को अक्सर अस्पताल परिसर के बाहर किसी केमिस्ट से दवाई लेने का पर्चा थमा दिया जाता है। जिसके चलते मरीज़ों को मजबूरन महंगे रेट पर दवाइयाँ खरीदनी पड़ती है।

कुछ दवाइयां अस्पताल में नहीं उपलब्ध

सीएमएस अनुराग अग्रवाल के मुताबिक कई बार कुछ दवाइयाँ अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। जिसके चलते डॉक्टर बाहर से दवाइयां लिख देते हैं। हालांकि सीएमएस अग्रवाल ने जन औषधि केंद्रों से दवाई खरीदने के लिए मरीज़ों से अपील भी की है। ताकि कम रेट पर उन्हें दवाइयां उपलब्ध हो सकें।

dehradun

अस्पताल परिसर में रखी जाएगी शिकायत पेटिका

सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ऐसा बहुत कम होता है कि दवाइयां अस्पताल परिसर और जन औषधि केंद्रों में कोई दवाई उपलब्ध ना होने पर बाहर किसी अन्य केमिस्ट से दवाई लिखी जाए। फिर भी अगर कोई डॉक्टर लगातार ऐसा कर रहा है तो उसका संज्ञान लेकर जरूरी कार्यवाही भी की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही दोनों अस्पताल परिसरों में एक-एक शिकायत पेटिका रखी जाएगी। जिसके बाद मरीज अपनी शिकायत लिखकर उस पेटिका में डाल सकते हैं। जिससे मरीजों को आ रही परेशानियों को दूर किया जा सके।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।