Uttarakhand : नशीला इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर ने की कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशीला इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर ने की कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा…

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
2 DEADBODY नशीला इंजेक्शन लगाकर डॉक्टर ने की कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ आत्महत्या

उधमसिंह नगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक डॉक्टर ने कैंसर पीड़ित पत्नी सहित नशीला इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से सुसाइड नोट बरामद कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

डॉ इंद्रेश की पत्नी बीते 10 सालों से थी कैंसर से पीड़ित

मृतक डॉ. इंद्रेश शर्मा (50) निवासी सैनिक कॉलोनी अपनी पत्नी वर्षा शर्मा (45) और बेटे ईशान (12) के साथ रहते थे। डॉ इंद्रेश शर्मा बीएएमएस डॉक्टर थे और इन दिनों काशीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में ईएमओ के पद पर तैनात थे। पुलिस के अनुसार बीते 10 वर्षों से वर्षा शर्मा कैंसर से पीड़ित थीं। वर्षा के इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था। जिसके चलते डॉक्टर इंद्रेश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी।

आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उठाया कदम

आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते करोनकाल के बाद से डॉ. इंद्रेश अपने बेटे को कहीं स्कूल में दाखिला तक नहीं दिला पाए। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ लूडो खेला। लूडो खेलने के बाद डॉ इंद्रेश ने सुसाइड नोट लिखा और अपने पत्नी के साथ खुद के भी नशीला इंजेक्शन लगा दिया।

मृतक डॉक्टर के बेटे ने पुलिस को दी घटना की सूचना

बुधवार सुबह जब ईशान के माता-पिता बहुत देर तक नहीं उठे तो ईशान उन्हें उठाने उनके कमरे में गया। काफी कोशिश के बाद भी जब दोनों में कोई हलचल नहीं हुई तो ईशान ने 112 पर कल कर घटना कि सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आशंका जताई कि डॉक्टर न आत्महत्या के लिए एनेस्थीसिया में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन का इस्तेमाल किया है। जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।

घर से सुसाइड नोट बरामद

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे एसपी अभय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मौके से सुसाइड नोट के साथ सीरेंज भी बरामद हुई है। डॉक्टर की पत्नी वर्षा 10-12 साल से कैंसर से पीड़ित थी। जिसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।

मृतकों के हाथ और पैर सीरेंज के निशान हैं। कमरे से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मैं और मेरी पत्नी स्वेच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। इसके लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं होगा। एसपी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।