Dehradun : देहरादून के 25 कंटेनमेंट जोन, जहां गलती से भी रखा कदम तो... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून के 25 कंटेनमेंट जोन, जहां गलती से भी रखा कदम तो…

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में अब तक 1411 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर औऱहरिद्वार से सामने आए और अब टिहरी में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ा।वहीं बता दें कि देहरादून में कोरोना मरीजों के मिलने के कारण 25 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जहां कदम रखना मना है। इन कंटेनमेंट जोनों में पुलिस तैनात है औऱ किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक है।

देहरादून में बने कंटेनमेंट जोन  

  • गुरु रोड, पटेलनगर
  • बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग, ऋषिकेश
  • ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी देहरादून
  • प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून
  • डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग परियोजन खंड, नगर निगम ऋषिकेश
  • दंडीपुरा कॉलोनी, देहरादून
  • रेसकोर्स देहरादून
  • आदर्श नगर, लेन नंबर 9, जॉली ग्रांट, डोईवाला
  • गली नंबर 34, शिवाजी नगर, ऋषिकेश
  • बीस बीघा, ऋषिकेश, देहरादून
  • वॉर्ड-13, ग्राम लाइन जीवनगढ़, विकासनगर
  • वॉर्ड नंबर 19, हरबर्टपुर, विकासनगर
  • ग्राम फतेहपुर टांडा, डोईवाला
  • हरिपुरकला, बस्ती वॉर्ड नंबर 2, मोतीचूर लाइन
  • सर्कुलर रोड, डालनवाला
  • ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवाकला, देहरादून
  • ब्रह्मपुरी, पटेलनगर
  • कलिंगा कॉलोनी, आराघर
  • बसंत विहार, फेज-2, देहरादून
  • नवीन मंडी, निरंजनपुर, देहरादून
  • रेलवे रोड, ऋषिकेश
  • गढ़ी मयचक, देहरादून
  • हरश्रीनाथ गली, खुड़बुड़ा मोहल्ला
Share This Article