Dehradun : उत्तराखंड : कोरोना से ना डरें, कोई भी परेशानी हो या कोई लक्षण दिखे तो इन नंबरों पर फोन कर मांगे मदद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना से ना डरें, कोई भी परेशानी हो या कोई लक्षण दिखे तो इन नंबरों पर फोन कर मांगे मदद

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
corona cases in india
corona
corona cases in india
corona

देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन 3012 मामले कोरोना के सामने आए। वहीं अगर अब कोरोना को लेकर किसी को परेशानी है तो आप इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। बता दें कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, लैब में जांच और वैक्सीनेशन के लिए संपर्क सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए एंबुलेंस से लेकर पैथोलॉजी लैब और सबसे बड़े कोविड अस्पताल के अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय- 0135-2622389
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय- 0135-2722606
जिला प्रशासन हेल्पलाइन नंबर- 0135-2724506, 2626066, 2726066, मोबाइल नंबर- 7534826066 (सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर कोई कोरोना के लक्षण दिखने पर इन नंबरों पर फोन कर मदद मांग सकते हैं) इमरजेंसी के लिए टोल फ्री नंबर- पुलिस कंट्रोल रूम- 112
एंबुलेंस सेवा- 108

सीएमओ कार्यालय

देहरादून- 0135-2724506 (कोरोना जांच, रिपोर्ट, अस्पताल के नम्बर समेत अन्य जानकारी ले सकते हैं)

दून कोविड अस्पताल

कार्यालय प्रभारी अशोक राज- 9410755842
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी- 7017383897
कार्यालय समन्वयक एनएस सतीश धस्माना- 9012145622
जनसंपर्क अधिकारी सुधा कुकरेती- 7017699068
जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रावत- 7579216352
जनसंपर्क अधिकारी संदीप राणा- 9456741757
सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव चौहान- 9837702410
सहायक जनसंपर्क अधिकारी विजय राज- 9634024373

Share This Article