Big News : ARTO के दफ्तर में DM का छापा, खाली बैठे थे कर्मचारी, भटक रहे थे लोग, फिर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ARTO के दफ्तर में DM का छापा, खाली बैठे थे कर्मचारी, भटक रहे थे लोग, फिर…

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DEHRADUN DM

ऋषिकेश में अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) के कार्यालय पहुंचे. डीएम ने कार्यालय की कार्यप्रवृति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई है.

ARTO के दफ्तर में डीएम का छापा

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कर्मचारी खाली बैठे हुए थे, जबकि आम लोग अपनी बारी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. इसके अलावा कार्यालय के बाहर ऐसे लोगों की भीड़ थी जिनका वहां कोई काम नहीं था. जिसे लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है. जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि कार्यालय में कार्मिकों की कार्यप्रवृति में सुधर लाया जाए.

सुधार नहीं होने पर दी कार्रवाई की चेतावनी

डीएम ने निर्देशित किया कि कार्यालय में लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण और वाहन पंजीकरण जैसे कार्यों के लिए आने वाले लोगों को स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए कि उन्हें किस काउंटर पर जाना है. अगर सुधार नहीं किया गया तो जिलाधिकारी सविन बंसल ने ने बड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है. डीएम के औचक निरीक्षण के बाद से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।