हल्द्वानी : केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक नैनीताल जिले में भी अब होटल शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जिलाधिकारी ने जारी कर दिए हैं। लेकिन रेड जोन होने के चलते नैनीताल जिले में इनके खुलने का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही रहेगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार जब तक रेड जोन की श्रेणी से नैनीताल जिला नहीं हट जाता तब तक बाजार शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का खुलने का समय यही रहेगा, रेड जोन हटने के बाद बाजार सहित सभी स्थल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे बजे की टाइमिंग में खोले जाएंगे।