‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के उद्घोष के साथ रीठा साहिब का प्रसिद्ध जोड़ मेले का का शुभारंभ हो गया है। करीब 5 हजार तीर्थयात्रियों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। बता दें चम्पावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को मेले का शुभारंभ किया।
DM ने किया रीठासाहिब जोड़ मेले का शुभारंभ
मेला का मंगलवार को पवित्र ग्रंथ साहिब पाठ की लड़ी के बीच आगाज हो गया है। डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब गुरुद्वारे का शुभारंभ किया। डीएम ने श्रद्धालुओं को मेले में सभी सुविधा देने के साथ-साथ रीठा साहिब के विकास के लिए मास्टर प्लान पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी।
5 हजार तीर्थयात्रियों ने टेका गुरुद्वारे में मत्था
कार्यक्रम में मौजूद एसपी अजय गणपति ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एसपी ने कहा सिख धर्म गुरुओं की सेवा और बलिदान की अद्भुत मिसाल सबके लिए प्रेरणादाई है। वहीं गुरुद्वारे में आए संतों ने अमृतवाणी के अलावा रीठा साहिब गुरुद्वारा का इतिहास बताया। बता दें पहले दिन 5000 से अधिक तीर्थ यात्री मेले में पहुंचे।
देश-विदेश से आते हैं हजारों श्रद्धालु
अलग-अलग राज्यों के साथ-साथ उत्तराखंड के नानकमत्ता, रुद्रपुर, हल्द्वानी, खटीमा, सितारगंज, काशीपुर से संगत मेले में पहुंची थी। तीर्थयात्रियों ने रतिया और लधीया नदी के संगम पर पवित्र स्नान कर गुरु के दरबार में मत्था टेका। इसी के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की लड़ी भी शुरू हुई। मालूम हो की जोड़ मेले में देश-विदेश के हजारों सिख श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। जहां उन्हें प्रसाद के तौर पर मीठा रीठा दिया जाता है।