Big News : DM ने लिया बड़ा एक्शन, वाइन और बीयर शॉप का लाइसेंस किया निरस्त, आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DM ने लिया बड़ा एक्शन, वाइन और बीयर शॉप का लाइसेंस किया निरस्त, आदेश जारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
DM ने लिया बड़ा एक्शन, वाइन और बीयर शॉप का लाइसेंस किया निरस्त, आदेश जारी

जिलाधिकारी सविन बसंल ने सुद्धोवाला में स्थित वाइन और बीयर शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. बता दें पिछले लंबे समय से ग्रामीण वाइन शॉप का विरोध कर रहे थे. बीते गुरुवार को डीएम ने दोनों पक्षों को सुना था.

डीएम ने किया वाइन और बीयर शॉप का लाइसेंस निरस्त

डीएम सविन बसंल ने सुद्धोवाला में स्थित योर डेली बास्केट डिपार्टमेंटल स्टोर का शराब बेचने का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. यह फैसला जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के विरोध और नियमों के उल्लंघन के कारण लिया है. डीएम ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों ने किया था विरोध

ग्रामीणों का कहना था कि शराब की दुकान के कारण आस-पास के स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्रों और स्थानीय लोगों पर बुरा असर पड़ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि लाइसेंस चकराता रोड के लिए लिया गया था, लेकिन शराब की दुकान को भाऊवाला रोड पर खोला है. जो कि नियमों का उल्लंघन है. दूसरी तरफ दुकान मालिकों का कहना है कि उन्होंने सभी जरुरी कागजात पूरे किये थे. दुकान का स्थान एमडीडीए से स्वीकृत था.

DM ने जनता के हित में सुनाया फैसला

जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को दोनों पक्षों की बात सुनी थी. सबूतों की जांच कर डीएम ने शराब बिक्री का लाइसेंस निरस्त करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद स्थानीय लोग और विधायक ने डीएम का आभार जताया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।