Big News : सुधर जाओ देहरादून वालों : अब जबरन किया जाएगा इनका कोरोना टेस्ट, डीएम ने दिए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुधर जाओ देहरादून वालों : अब जबरन किया जाएगा इनका कोरोना टेस्ट, डीएम ने दिए आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CORONA CASES IN DEHRADUN

CORONA CASES IN DEHRADUN

देहरादून में अक्सर देखा जा रहा है कि लोग बेवजह घर से बाहर घूम रहे हैं। कई युवक-युवतियां स्कूटी और बाइक से सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं लेकिन अब इन सब की खैर नहीं है। जी हां बता दे कि सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में जिला प्रशासन है. बता दें कि जो कोई सड़कों पर बेवजह घूमता नजर आएगा उनका जबरन कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इनकी जबरन कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्रधिकारियों के साथ समन्वय बनाया जाए। ताकि चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ सैंपलिंग टीम भी तैनात की जा सके। जिस भी व्यक्ति को पुलिस यह पाती है कि वह अनावश्यक बाहर निकला है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए। जरूरत पड़े तो इस तरह के व्यक्तियों को चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में भी भर्ती कराया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन जांच तेज करने के साथ टीकाकरण अभियान को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Share This Article