Dehradun : सुबह-सुबह सड़कों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे DM, अधिकारियों में मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सुबह-सुबह सड़कों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे DM, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सुबह-सुबह सड़कों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे DM, अधिकारियों में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के तेज तरार आईएएस अधिकारी सविन बंसल इस समय चर्चाओं में है. देहरादून के डीएम का कार्यभार संभालने के बाद से बंसल सुर्ख़ियों में आ गए हैं. कभी वो अस्पताल में मरीज बनकर पर्चा कटवाने के लिए लाइन में लग जाते हैं ताकि व्यवस्थाओं को भांप पाए, तो कभी बंसल कस्टमर बनकर शराब के ठेके में छापेमारी के लिए पहुंच जाते हैं. शुक्रवार सुबह डीएम शहर की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतर आए.

सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे DM

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. सुबह तड़के डीएम ने घंटाघर से सर्वे चौक, सहस्त्रधारा रोड, भगत सिंह कॉलोनी, माता मंदिर रोड और कारगी चौक का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कूड़ा उठान व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कूड़ा उठान सेवाओं का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खराब वाहनों को ठीक करने और संबंधित कंपनियों की आरसी काटने के सख्त निर्देश दिए.

समय पर कूड़ा उठान नहीं निकले थे वाहन, DM ने लगाई पेनल्टी

निरीक्षण में 14 वाहन खड़े पाए गए. जिनमें से चार खराब थे और 11 वाहन समय पर कूड़ा उठाने के लिए नहीं निकले थे. जिन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए, ताकि निर्धारित समय पर कूड़ा कलेक्शन सुनिक्षित हो सके. डीएम के औचक निरीक्षण के बाद से अधिकारियों में एक बार फिर अफरा-तफरी मच गई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।