Big News : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया के इस्तीफे से मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया के इस्तीफे से मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DK KOTIA RESIGNS

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु को अपना इस्तीफा सौंपा है। पूर्व आईएएस कोटिया ने हस्तलिखित त्यागपत्र दिया है।

आयुष्मान योजना को किया हिट

डीके कोटिया उत्तराखंड के बेहद काबिल आईएएस अफसरों में गिने जाते रहें हैं। उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हे राज्य में स्वास्थ प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया था। यही नहीं उनके ही नेतृत्व में उत्तराखंड आयुष्मान कार्ड बनाने में पूरे देश में सिरमौर बना। आयुष्मान कार्ड की सफलता के पीछे डीके कोटिया और उनकी टीम की मेहनत रही है।

अरुणेंद्र चौहान को टीम से हटाने पर दुखी

बताया जा रहा है कि डीके कोटिया पिछले कुछ दिनों से अपनी टीम टूटने को लेकर परेशान थे और कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे थे। उनको सबसे बड़ा झटका तब लगा जब अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान को उनकी टीम से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि अरुणेंद्र चौहान और डीके कोटिया के आपसी तालमेल ने राज्य में आयुष्मान योजना को हिट किया था। खबरें ये भी हैं कि डीके कोटिया ने इस संबंध में अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

Share This Article