National : Diwali 2024: सोने से तैयार की गई है ये खास मिठाई, तेजी से बढ़ रही इसकी डिमांड, जानें खासियत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Diwali 2024: सोने से तैयार की गई है ये खास मिठाई, तेजी से बढ़ रही इसकी डिमांड, जानें खासियत

Renu Upreti
1 Min Read
Diwali 2024: This special sweet has been made from gold

महाराष्ट्र में हर साल दिवाली में कुछ खास मिठाईयां बाजार में लाने की परंपरा बन गई है। इस बार अमरावती में एक दुकानदार ने अनोखी मिठाई सोनेरी भोग पेश की है। जिसे बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता से तैयार किया गया है। इस मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है। इस मिठाई की मांग पूरे महाराष्ट्र में की जा रही है।

24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया

दरअसल, जिस मिठाई पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ाया गया है, वह रघुवीर मिठाई नाम की दुकान में बनाई जाती है। इस 24 कैरेट सोने के वर्क वाले सोनेरी भोग की कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो रखी गई है, जो पिछले साल से 3 हजार रुपये ज्यादा है।

मिठाई को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह

दिवाली पर खास मिठाई की परंपरा है और सोने के वर्क वाली यह मिठाई लोगों को काफी आकर्षित कर ही है। बता दें कि इस मिठाई को लेकर ग्राहकों में खासा उत्साह है। इसे देखने के लिए भी काफी लोग आ रहे हैं।

Share This Article