National : Diwali 2024: दिवाली की पूजा में इन चीजों को करें शामिल, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Diwali 2024: दिवाली की पूजा में इन चीजों को करें शामिल, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, देखें लिस्ट

Renu Upreti
3 Min Read
Diwali 2024: Include these things in Diwali worship

दिवाली का त्योहार देशभर में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। दिवाली की रात धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पर्व में देवी लक्ष्मी और गणेश की विधि विधान के साथ पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है। इस दिन पूजा में कुछ चीजों को शामिल करना काफी शुभ माना जाता है।

दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा करने के लिए लकड़ी की चौकी, एक लाल कपड़ा, एक लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, कुमकुम, हल्दी की गांठ, रोली, सुपारी, पान, लौंग, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, लौ, माचिस, घी, गंगा जल, पंचामृत, फूल फल, कपूर, गेंहूं, दूर्वा, जनेऊ, खील बताशे, चांदी के सिक्के के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें ऐसी हैं जिन्हें शामिल करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा साल भर बनी रहती है।

श्री यंत्र

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन करने के साथ श्री यंत्र की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जो व्यक्ति दिवाली की रात श्री यंत्र की पूजा करता है उसके जीवन से आर्थिक तंगी दूर होती है। घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

कमल का फूल

कमल का फूल माता लक्ष्मी को काफी प्रिय है। माता सदैव कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं, इसलिए दिवाली की पूजा में कमल के फूल को जरुर शामिल करें। इससे व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है।

दक्षिणावर्ती शंख

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में दक्षिणावर्ती शंख को जरुर शामिल करें। दक्षिणावर्ती शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है। इसलिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के साथ दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

पद चिन्ह

दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा में पद चिन्ह को जरुर शामिल करना चाहिए। मान्यता है कि लक्ष्मी पूजन के साथ पद चिन्ह की पूजा करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख समृद्धि आती है।

पान का पत्ता

पान का पत्ता काफी शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें पान के पत्ते अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

पीली कौड़ी

दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में पीली कौड़ियों को जरुर शामिल करें। पूजन के समय देवी लक्ष्मी को पीली कौड़िया अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन के बाद पीली कौड़ियों को तिजोरी या धन के स्थान पर रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है।

खीर का भोग

दिवाली की पूजा में दी गई इन सामाग्रियों को शामिल करने के साथ मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं। देवी लक्ष्मी को खीर बेहद पसंद है। मान्यता है ऐसा करने से मां काफी प्रसन्न रहती है।

Share This Article