Trending : Divya Pahuja Murder Case: आखिर कहां गायब हो गई मॉडल दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Divya Pahuja Murder Case: आखिर कहां गायब हो गई मॉडल दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी ?

Uma Kothari
2 Min Read
model divya pahuja abhijeet singh_

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस को छह दिन से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन केस फंसता चला जा रहा है। लोगों को दिव्या पाहुजा हत्यकांड फिल्म दृश्यम जैसा लग रहा है। पुलिस के सामने हत्यारा है। साथ ही वो गाड़ी भी बरामद हो गई जिसमें दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जाया गया था। लेकिन उसकी लाश का कुछ पता नहीं है। अभी तक पुलिस को उसकी लाश नहीं मिली।

दिव्या हत्याकांड दृश्यम फिल्म की दिलाता है याद

दिव्या हत्याकांड दृश्यम फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा हो गया है। जहां पुलिस के पास हत्यारा है। गाडी भी है। लेकिन लाश नहीं मिल पाई है। एसआईटी की टीम फिल्म की जैसे ही पटियाला में नहर में लाश को ढूढ़ रही है। जहां BMW कार मिली थी। गोताखोर लाश को खंगालने में जुटें हुए है। अजय देवगन की दृश्यम में भी पुलिस हत्या करने वाले अजय देवगन के परिवार के पास पहुंच जाती है। लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद लाश नहीं ढूढ़ पाती।

होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हत्यारें

बता दें की गुरुग्राम में दो जनवरी को मॉडल दिव्या पाहुजा का मर्डर हुआ था। होटल सेंटर प्वाइंट में होटल के ही मालिक अभिजीत ने दो साथियों के साथ मिलकर दिव्या को मौत के घाट उतरा था। जिसके बाद BMW से लाश को ठिकाने लगाने के लिए भेजा था। होटल के सीसीटीवी कैमरे में दिया की लाश को हत्यारें घसीटते हुए कैप्चर हो गए। अभिजीत के साथी फिलहाल फरार है। पंजाब के पटियाला बस स्टैंड के पास से कार मिली थी।

Share This Article