Big News : Bhimtal Accident : हादसे के बाद नहीं उठाया फोन, अब मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी हुई निलंबित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bhimtal accident : हादसे के बाद नहीं उठाया फोन, अब मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी हुई निलंबित

Yogita Bisht
2 Min Read
निलंबित

बुधवार को नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई और एक और घायल ने आज सुबह दम तोड़ दिया। जबकि 24 लोग घायल हो गए थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद अधिकारी नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को फोन करते रहे लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। अब उन पर कार्रवाई हुई है।

मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी हुई निलंबित

भीमताल हादसे के बाद अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। पलक झपकते ही हादसा हो गया और यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

अब तक पांच यात्रियों की हुई मौत

भीमताल हादसे में घायल एक और यात्री ने आज सुबह दम तोड़ दिया। जिसके बाद हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या पांच हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह हादसे में घायल हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया। जबकि छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। इसमें से एक को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है।

accident

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।