Almora : मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर डायवर्जन प्लान तैयार, घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
ALMORA NEWS

मां नंदा-सुनंदा की शोभा यात्रा को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. शोभा यात्रा की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक रूट डायवर्ट रहेंगे. घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर एक नजर डाल लें. वरना आपको भी ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ये है डायवर्जन प्लान

  • करबला से नगर माल रोड की ओर वाले सभी चौपहिया और भारी वाहन वाया धारानौला या बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे.
  • केमू बसें स्टेशन से शिखर तिराहे की ओर न आकर वापस करबला की ओर जायेंगी.
  • लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले सभी वाहन वाया धारानौला या शैल बैण्ड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।