देहरादून: राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों जेष्ठ प्रमुखों, कनिष्ठ उपप्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग चुनाव को हाॅर्स ट्रेडिंग के डर से पहले कराने की तैयारी पहले ही कर चुका था। पहले चुनाव की संभावित तिथि 14 नवंबर बताई जा रही थी।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी 12 जिलों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 7 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होगा। 2 नवंबर को नामांकन तथा 4 नवंबर को नाम वापसी होगी। 7 नवंबर को मतदान के दिन ही मतगणना की जाएगी। ब्लाक प्रमुखों के चुनाव 6 नवंबर को होंगे।