Big News : रुद्रप्रयाग के जिला जज पर गिरी गाज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड, ये हैं आरोप - Rudraprayag District Judge Suspended Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रप्रयाग के जिला जज पर गिरी गाज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड, ये हैं आरोप

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
NAINITAL HIGHCOURT हाईकोर्ट ने तीन सीनियर जजों को किया जबरन रिटायर

नैनीताल हाईकोर्ट ने रुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल (District and Sessions Judge Anuj Kumar Sangal) को सस्पेंड कर दिया है। अनुज संगल पर हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार रहते हुए अपने अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का उत्पीड़न करने का आरोप है।

District Judge Rudraprayag पर कर्मचारी के शोषण के लगे थे आरोप

अनुज संगल पर आरोप है कि इस उत्पीड़न से परेशान होकर कर्मचारी ने जहर का सेवन कर लिया था। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से निलंबन आदेश जारी हुआ है।आदेश में कहा गया है कि अनुज संगल के खिलाफ उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम 2003 के नियम 7 के तहत जांच शुरू की जा रही है।

कर्मचारी ने परेशान होकर किया था जहरीले पदार्थ का सेवन

निलंबन की अवधि में अनुज कुमार संगल जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली में सम्बद्ध रहेंगे। आरोप है कि उन्होंने आवास पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीश अधिकारी से गाली-गलौज कर और सेवा से हटाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया था। परेशान होकर कर्मचारी ने जहर खा लिया था। हालांकि इलाज के बाद कर्मचारी की जान बच गई थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।