Dehradun : चैंपियन और उमेश के बीच विवाद : उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चैंपियन और उमेश के बीच विवाद : उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
karan mahra

पूर्व विधायक कुंवर प्रताप चैंपियन और उमेश कुमार के बीच हुए विवाद (Dispute between Champion and Umesh) के बाद कड़ाके की ठंड में भी उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस ने उत्तराखंड की धामी सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तराखंड में चढ़ा सियासी पारा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेसवार्ता कर धामी सरकार पर निशाना साधा है. माहरा ने कहा उत्तराखंड में इन दिनों अजीब सा माहौल देखने को मिल रहा है. पूर्व विधायक कुंवर प्रताप चैंपियन और विधायक उमेश कुमार ने सभी सीमाएं लांघ दी है. माहरा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने इसलिए नहीं बनाया था कि जनता को आज अराजगता इस तरह देखने को मिले.

ऋषिकेश में वायरल हुई वीडियो का किया माहरा ने जिक्र

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा आज शहर में गोलीबारी तक की नौबत आ गई. ये सब सरकार चुपचाप देखती रही. माहरा ने कहा चैंपियन और उमेश दोनों को ही सरकार का संरक्षण मिल रहा है. चैंपियन और विधायक उमेश कुमार दोनों ही प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं. इसके साथ ही ऋषिकेश में बीजेपी के गुंडों ने मतगणना वाले दिन पहाड़ी लोगों को गालियां दी थी.

कांग्रेस 28 जनवरी को प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

बता दें 25 जनवरी को देर रात मतगणना स्थल पर बीजेपी प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थकों ने पहाड़ी लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. करन माहरा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. इसके विरोध में 28 जनवरी को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा. इसके बाद बुधवार को इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।