Highlight : सौंग बांध परियोजना के लिए जल्द शुरू होगा विस्थापन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सौंग बांध परियोजना के लिए जल्द शुरू होगा विस्थापन, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Yogita Bisht
2 Min Read
बैठक

सौंग बांध परियोजना के लिए जल्द ही विस्थापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गुरूवार को सीएम धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए।

सौंग बांध परियोजना के लिए जल्द शुरू होगा विस्थापन

सौंग बांध परियोजना को लेकर सीएम धामी ने आज बैठक की। जिसमें उन्होंने विस्थापन की कार्रवाई जल्द शुरू करने और प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया जाना उनकी यथासंभव सहमति के आधार पर शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। जिन परिवारों को विस्थापन किया जाएगा। उनके लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों से बातचीत कर सहमति के आधार पर सामुदायिक भवन, मंदिर, संड़क और अन्य कोई निर्माण करने की आवश्यकता हो तो किए जाएं। जमरानी बांध परियोजना पर कार्यों में और तेजी लाने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

सौंग बांध पेयजल परियोजना से देहरादून शहर की लगभग 11 लाख आबादी को प्रतिदिन 150 एम.एल.डी. पेयजल की आपूर्ति होगी। जिससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा। बांध के डाउनस्ट्रीम में स्थित 10 गांवों की लगभग 15 हजार आबादी की बाढ़ से सुरक्षा भी होगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।