Chamoli : जोशीमठ के विस्थापित परिवारों ने निकाला मसाल जुलूस, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जोशीमठ के विस्थापित परिवारों ने निकाला मसाल जुलूस, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
joshimath pardashan

joshimath pardashan

जोशीमठ में पुनर्वास सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भू-धंसाव प्रभावितों में कल उभाल देखने को मिला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।

सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

जोशीमठ संघर्ष समिति ने शुक्रवार को शाम छह बजे मसाल जुलूस का आह्वान किया। संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती ने कहा कि सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी आपदा प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हो पाया है। इस कारण प्रभावित परिवार राहत शिविरों में रहने को मजबूर है।

प्रदर्शनकारियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रभावित परिवार सरकार द्वारा हो रही अनदेखी से नाराज है। पीड़ितों का कहना है की एक माह से अधिक हो गया है लेकिन सरकार की और से पुनर्वास को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। जुलूस में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र पुनर्वास नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों की मांग

  • आपदा प्रभावितों का जल्द हो विस्थापन व पुनर्वास।
  • सभी वर्गों को उनके व्यवसाय के हिसाब से उचित मुआवजा दिया जाए।
  • प्रभावितों के नुकसान की उचित भरपाई की जाए।
  • भू-धंसाव के बाद हुई तबाही के कारणों की उचित पड़ताल व समाधान किया जाए।
  • क्षेत्र में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना का निर्माण बंद किया जाए।
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।