National : दिशा की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, मौत के 10 दिन बाद तक एक्टिव था फोन, आखिर कौन कर रहा था यूज़? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिशा की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, मौत के 10 दिन बाद तक एक्टिव था फोन, आखिर कौन कर रहा था यूज़?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CBI's big step in Sushant case

CBI's big step in Sushant case

सीबीआई जहां सुशांत केस की जांच कर रही है तो वहीं सीबीआई दोनों केसों को आपस में जोड़कर जांच कर रही है क्योंकि दिशा सालियान सुशांत की एक्स मैनेजर थीं और दिशा की मौत सुशांत की मौत से 6 दिन पहले यानी की 8 जून को हुई थी। कहा गया कि दिशा ने 14वीं मंजिल से कूदकर कथित आत्मह्या कर ली लेकिन अब दोनों केसों को जोड़कर देखा जा रहा है औऱ छानबीन की जा रही है। वहीं अब दिशा के कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां खुलासा हुआ है कि दिशा की मौत के बाद भी उसका मोबाइल एक्टिव था जिससे कई बार कॉल किए गए हैं। वहीं इसके बाद एक बार फिर से मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजमी है और मुंबई पुलिस एक बाऱ फिर से सवालों के घेरे में आ गई है कि आखिर पुलिस ने दिशा का फोन जब्त क्यों नहीं किया और सीडीआर तुरंत क्यों नहीं निकलवाई। वहीं सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर दिशा की मौत के 10 दिन बाद तक कौन इनका फोन चला रहा था।

मुंबई पुलिस के एक आला अधिकारी का कहना है कि फोन को फॉरंसिक जांच के लिए भेजा गया था लेकिन काफी दिनों के बाद. ऐसे में अभी तक FSL से इसकी रिपोर्ट नहीं आई है.दिशा सालियान केस में हुए इस खुलासे के बाद अब इस केस में कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. दूसरा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर इस दौरान किस किस को फोन किया गया। मुंबई पुलिस और FSL सुत्रों के मुताबिक, जिन दिन दिशा की मौत हुई थी तभी से फोन मुंबई पुलिस के पास जब्त था. पुलिस जांच के दौरान फोन को ऑन करती है और जांच करती है, ताकि सभी डेटा की जांच हो सके. उसी दौरान फोन पर मैसेज या कॉल आते है, जो पुलिस अटेंड नहीं करती.

Share This Article