Entertainment : Kalki 2898 AD: दिशा पाटनी ने फिल्म की शूटिंग से शेयर की फोटो, प्रभास भी आए नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kalki 2898 AD: दिशा पाटनी ने फिल्म की शूटिंग से शेयर की फोटो, प्रभास भी आए नजर

Uma Kothari
2 Min Read
Kalki 2898 AD disha patani-prabhas

मल्टी स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। हर कोई फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है। इस फिल्म में साउथ के अभिनेता प्रभास दमदार रोल में नजर आएंगे। आए दिन फिल्म से जुडे़ अपडेट सुर्खियों में बने रहते है। ऐसे में फिल्म के शूट से अभिनेत्री दिशा पाटनी ने प्रभास संग कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं।

गाने की शूटिंग की तस्वीरें की साझा

दिशा पाटनी भी फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाली है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ शूटिंग से जुड़ी फोटो पोस्ट की है। खबरों की माने तो प्रभास और दिशा फिल्म के गाने के शूट के लिए इटली गए थे। ऐसे में ये फोटो भी गाने की शूटिंग की लग रही है। इन फोटो में दिशा के साथ प्रभास भी नजर आ रहे है। तो वहीं अन्य फोटो में वो मेकअप कराती नजर आ रही हैं।

Kalki 2898 AD की स्टारकास्ट

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म नामी कलाकारों से भरी हुई हैं। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, और दिशा पाटनी लीड रोल में दिखाई देंगे। दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।

6000 साल का लंबा समय दिखाएगी Kalki 2898 AD

फिल्म की कहानी बहुत लंबे समय को दर्शाती है। ये टाइम महाभारत से शुरु होकर 2898 ईस्वी में खत्म होगा। जिसका मतलब ये फिल्म 6000 साल का लंबा समय दिखाएगी। ऐसे में लोगो को ये फिल्म काफी रोचक लग रही हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़े सभी अपडेट का दर्शक उत्सुकता से इंतजार करते रहते हैं।

Share This Article