रुड़की: रुड़की में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कार सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल को कार सवार अस्पताल ले गए। डाॅक्टरों ने हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया। बेरहम कार सवारों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के बजाय सड़क किनारे फेंक दिया और खुद फरार हो गए।
हाईवे पर मोहनपुरा के पास कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार घायल हो गया। भीड़ जमा होते देख कार सवार घायल को सिविल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
कार सवार घायल को हायर सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कार सवार मृतक को सालियर के पास हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए। सुबह लोगों ने शव पड़ा देख सूचना पुलिस को दी।