प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। समान नागरिक संहिता की ड्राफ्ट रिपोर्ट फाइनल करने की सरगर्मियां तेज हो गई है। आज देहरादून में यूसीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट फाइनल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।
यूसीसी को लेकर अहम बैठक आज
समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड में लागू करने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में आज देहरादून में आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। ये बैठक विशेषज्ञों की समिति की होगी। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में रिपोर्ट के साथ सिफारिशों के सापेक्ष दस्तावेज व अनुबंध भी संलग्न किए जाएंगे। ये दस्तावेज रिपोर्ट का हिस्सा होंगे।
समिति सरकार को 15 जुलाई तक सौंप सकती है रिपोर्ट
माना जा रहा है कि यूसीसी की ड्रॉफ्ट समिति 15 जुलाई तक उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट सौंप सकती है। बता दें कि इस बारे में सीएम धामी ने पहले ही कहा है कि समिति जैसे ही रिपोर्ट सौंपेगी, हम सांविधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे और जल्द से जल्द यूसीसी को प्रदेश में लागू कराने का प्रयास करेंगे।
सीएम ने राज्यपाल को दी यूसीसी के बारे में जानकारी
यूसीसी के बारे में चर्चाओं के बाजार गर्म होने के बीच सीएम धामी ने शनिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मुलाकात की। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम धामी ने राज्यपाल को समान नागरिक संहिता पर विशेषज्ञ समिति की अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी।