National : दिल्ली की आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिव्यांगजनों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली की आतिशी सरकार का बड़ा फैसला, दिव्यांगजनों को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये

Renu Upreti
2 Min Read
Disabled people in Delhi will get Rs 5000 every month

दिल्ली की आतिशी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में हर उस दिव्यांग को पेंशन दी जाएगी जिसकी डिसएबिलिटी 60 फीसदी से ज्यादा होगी। हर महीने दिव्यांग को 5000 रुपये महीना दिए जाएंगे। सरकार ने साफ कहा है कि डिसएबिलिटी का क्राइटेरिया भी डॉक्टर की जांच के बाद ही तय किया जाएगा जिससे सिर्फ जरुरतमंदों को ही योजना का लाभ मिले।

दिल्ली में 2,34,882 दिव्यांग

बता दें कि दिल्ली में 2,34,882 दिव्यांग हैं, वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि 9,500 से 10,000 लोग ऐसे हैं जिन्हें पर्सन विद हाई स्पेशन नीड्स श्रेणी में रखा जाता है। वर्तमान में भी 1 लाख 20 हजार दिव्यांगों को पेंशन मिलती है, अब उस राशि को 5000 महीना करने की तैयारी है। सरकार की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तुरंत इसे लागू किया जाए।

दिल्ली बना पहला राज्य- सौरभ भारद्वाज

इस फैसले की जानकारी देते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिव्यांगजनों को और ज्यादा मदद करने का फैसला किया है। जिसके तहत जिन लोगों को 60 प्रतिशत से ज्यादा डिसएबिलिटी रहेगी, उन्हें हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी। उन्होनें कहा कि दिल्ली पूरे देश में दिव्यांगजनों को हर महीने इतनी पेंशन देने वाला पहला राज्य बन गया है।

Share This Article