Highlight : डोईवाला के नकरौंदा में रोड पर बह रहा सीवर का गंदा पानी, सड़क हुई खस्ताहाल, तस्वीरों में देखें हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डोईवाला के नकरौंदा में रोड पर बह रहा सीवर का गंदा पानी, सड़क हुई खस्ताहाल, तस्वीरों में देखें हाल

Yogita Bisht
2 Min Read
डोईवाला सड़कों पर पानी

डोईवाला विधानसभा के नकरौंदा क्षेत्र में सड़क पर सीवर का गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। सीवर का पानी बहने के कारण रोड खस्ताहाल हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। जिनमें गंदा पानी इकट्ठा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डोईवाला के नकरौंदा में रोड पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

डोईवाला विधानसभा के अपर नकरोंदा क्षेत्र मे वार्ड नंबर 99 के अंतर्गत सड़क टूटने की वजह से राहगीरों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ये क्षेत्र नगर निगम देहरादून के अंतर्गत भी आता है। इसके साथ ही सड़क के बीचों-बीच गुजरने वाली सीवर लाइन का पानी ओवर फ्लो होने की वजह से सड़कों पर बह रहा है।

dehradun
सड़क पर गड्ढे

खस्ताहाल सड़क की कोई नहीं ले रहा सुध

लगातार सीवर का पानी बहने से सड़क में की स्थानों पर गहरे-गहरे खड्डे बन गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्रकार से टूटकर खस्ता हाल हुई सड़क की सुध लेने के लिए ना तो कोई जन प्रतिनिधि पहुंच रहा है। ना ही विभाग से कोई अधिकारी इसकी सुध ले रहा है।

dehradun
सड़कों पर पानी

सड़क को ठीक कराने और सीवर लाइन को दुरूस्त कराने की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये क्षेत्र विधानसभा से मात्र सात किलोमीटर दूर है। ऐसे में जब राजधानी से लगे इलाकों की ये स्थिति है तो राजधानी से दूर दराज के इलाकों का आलम क्या होगा। लोगों ने सड़क को ठीक कराने और सीवर लाइन को भी दुरूस्त करने की मांग की है।

dehradun
सड़क खस्ताहाल
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।