Entertainment : Kick 2: साजिद नाडियाडवाला ने 'किक 2' पर साझा किया अपडेट, कहा सलमान भी सुन चुके है फिल्म की कहानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kick 2: साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ पर साझा किया अपडेट, कहा सलमान भी सुन चुके है फिल्म की कहानी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
kick

सलमान खान की फिल्म किक ने रिलीज़ के समय धमाल मचा दिया था। 2014 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने 200 करोड़ सेभी ज्यादा की कमाई की थी। किक के बाद अभिनेता के फैंस इसके दूसरे पार्ट के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे है।

ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने किक के सीक्वल पर एक अपडेट साझा किया है। उन्होंने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू होगी।

‘किक 2’ की स्क्रिप्ट है तैयार

मीडिया से बात चीत के दौरान साजिद ने किक को लेकर बात करते हुए कहा ‘ इस फिल्म के साथ उन्होंने बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में कदम रखा। आहे उन्होंने कहा की जब भी वो किक के बारे में बात करते है। इंडस्ट्री और डिजिटल दुनिया के सवाल मेरे पास आने लगते है की फिल्म कब शुरू होगी।

किक 2 पूरी तरह से लिखी जा चुकी है। इस फिल्म की रिलीज़ के लिए बड़े स्केल और अच्छे समय की आवश्यकता है। किक के लिए पुराना दौर जिसमें लोग सिनेमा देखने जाते थे वो वापस ट्रेंड में लाने की जरुरत है। जब सब सामान्य स्थिति में आ जाएगा। तब किक 2 फ्लोर पर आ जाएगी।’

सलमान सुन चुके हैं स्टोरी

साजिद ने आगे बताया की ‘सलमान भी फिल्म की कहानी सुन चुके है। फिल्म को वास लाने के लिए लिए जरुरी है दर्शकों की उत्सुकता। उसी के हिसाब से हम किक 2 प्लान करेंगे।’

फिल्म किक में सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुडा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एहम भूमिका में है। बता दें की वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ को साजिदही प्रड्यूस कर रहे है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर २१ जुलाई को रिलीज़ की जाएगी।


Share This Article