Entertainment : 'एक था टाइगर' के बाद 'बब्बर शेर' बनाऐंगे कबीर खान, फिल्म की स्क्रिप्ट हुई लॉक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘एक था टाइगर’ के बाद ‘बब्बर शेर’ बनाऐंगे कबीर खान, फिल्म की स्क्रिप्ट हुई लॉक

Uma Kothari
2 Min Read
kabir-khan-next project babbar sher

Kabir Khan: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर कबीर खान ‘एक था टाइगर’ के बाद अब एक नई फिल्म बनाने जा रहे है। साल 2012 में कबीर ने सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ फिल्म को डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म की कहानी भारतीय खुफिया एंजेंसी के जासूस टाइगर पर आधारित है। ऐसे में फिल्मकार ने अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट भी तय कर ली है।

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिज़ी कबीर खान

कबीर खान फिलहाल कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में बिज़ी है। ऐसे में डायरेक्टर ने चंदू चैंपियन के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म की तयारी शुरू कर दी है। डायरेक्टर ने स्टोरी भी लॉक कर दी है। खबरों की माने तो उनकी अपकमिंग फिल्म बब्बर शेर होगी।

बब्बर शेर फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी कबीर और उनके साथी सुमित अरोड़ा ने लिखी है। फिल्म के टाइटल से फिल्म की कहानी के बारे में पता चलता है। फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसका दिल बब्बर शेर जैसा है। कबीर इस फिल्म में किसी बड़े स्टार को कास्ट कर सकते है।

सलमान खान बब्बर शेर में आएंगे नजर

कबीर इस फिल्म के लिए कलाकारों के साथ बातचीत कर रहे है। ख़बरों की माने तो फिल्म की कहानी स्टार्स को पसंद आ रही है। फिल्म हल फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है। जैसे ही डायरेक्टर फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग खत्म करेंगे।

उसके बाद ही फिल्म बब्बर शेर की कास्ट पर काम शुरू होगा। बता दें की अगले साल जनवरी तक चंदू चैंपियन की शूटिंग खत्म हो जाएगी। ऐसे में देखना ये होगा की अभिनेता सलमान खान एक था टाइगर के बाद कबीर का बब्बर शेर में भी कास्ट होते है की नहीं।

Share This Article