बॉलीवुड के फेमस निर्देशक और राइटर बी सुभाष की बेटी श्वेता बब्बर अब इस दुनिया में नहीं है। खबरों की माने तो 22 जुलाई यानी की शनिवार को श्वेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें की पिछले साल बी सुभाष की पत्नी का निधन हुआ था।
रीढ़ की हड्डी में हुई थी क्लॉटिंग
श्वेता बब्बर का शनिवार रात एक बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्वेता 19 जुलाई को अपने घर पर गिर गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने जांच कर बताया की उनकी रीढ़ की हड्डी में क्लॉटिंग हुई है। क्लॉटिंग की वजह से अन्य अंगों में ब्लड किरकुलते नहीं हो पा रहा है।
48 की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें की श्वेता तीन दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी। आखिर में श्वेता ने डैम तोड़ दिया। स्वेता की उम्र ४८ साल थी। पिछले साल बी सुभाष की पत्नी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।पत्नी और बेटी के निधन के बाद निर्देशक अंदर से टूट गए है। उनके परिवार में शोक की लहर है।