Entertainment : Ratan Tata के निधन की खबर सुन Diljit Dosanjh ने रोका कॉन्सर्ट, स्‍टेज पर कही ये बात, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ratan Tata के निधन की खबर सुन Diljit Dosanjh ने रोका कॉन्सर्ट, स्‍टेज पर कही ये बात, वीडियो वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
Diljit Dosanjh stop his germany concert midway to paid tribute to ratan tata

जिस रात रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन हुआ उसके अगले दिन पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का जर्मनी में कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी बीच जब उन्होंने रतन टाटा के निधन की खबर मिली। तो उन्होंने बीच में ही अपना कॉन्सर्ट रोक दिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने रतन टाटा के लिए कुछ लाइनें भी कही। सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट से ये वीडियो वायरल हो रही है।

सिंगर Diljit Dosanjh ने Ratan Tata के निधन से बीच में रोका कॉन्सर्ट

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में अपना कॉन्सर्ट रोका और उनकी याद में कुछ लाइनें बोलीं। Diljit Dosanjh ने कहां कि उन्हें Ratan Tata से कभी मिलने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन उनसे सीखने के लिए काफी कुछ मिला है। सोशल मीडिया पर भी अभिनेता की एक वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें वो कहते है कि रतन टाटा जी को सब जानते है। उनका कल निधन हो गया। उनकी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि।

https://twitter.com/RajuRaju135925/status/1844228317882527787

रतन टाटा की याद में कही ये बात

दिलजीत आगे कहते है कि रतन टाटा जी का आज नाम लेना जरूरी है। जिस हिसाब से उन्होंने अपनी लाइफ जी और जितना उन्होंने रतन जी के बारे में सुना औऱ पढ़ा है…उन्होंने कभी किसी के लिए बुरा नहीं बोला। हमेशा मेहनत की। लोगों की मदद की और जिदंगी में अच्छा काम करते चले गए। लोगों को उनकी तरह होना चाहिए।

बताया रतन टाटा से क्या सीखें

आगे वो कहते है कि रतन टाटा से हम हमेशा कड़ी मेहनत करना, पॉजिटिव सोचना और दूसरो की मदद करना सीख सकते हैं। वीडियो को एक फैन ने एक्स पर पोस्ट किया है। सिंगर का ये अंदाज देख लोग उनके मुरीद हो गए।

ये भी पढ़े:जब रतन टाटा ने फोर्ड चेयरमैन से लिया था अपने अपमान का बदला, मुंबई आकर बोलना पड़ा था थेंक्यू

Share This Article